
**शिक्षा के साथ संस्कारों का समावेश बच्चों के उज्जवल भविष्य की ओर ले जाता है ऊषा**

तिलक राम पटेल संपादक महासमुन्द वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल समृद्ध भारत अखबार
पिथौरा-ए डी एन स्कूल सांकरा के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष ऊषा पुरर्षोत्तम घृतलहरे सहित अतिथियों ने माँ सरस्वती के छाया चित्र पर मलायर्पण कर पूजन अर्चन कर शुभारंभ किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सभापति कवलजीत छाबड़ा ने की एवं विशेष अतिथि के रूप में सरपंच सतपाल छाबड़ा जनपद सभापति अजय अग्रवाल जनपद सदस्य पुरर्षोत्तम घृतलहरे मंचस्थ थे। बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थित पालकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे मुख्य अतिथि के आसंदी से जनपद अध्यक्ष ऊषा पुरर्षोत्तम घृतलहरे ने कहा की वार्षिक उत्सव आप सब बच्चों के साल भर के विभिन्न क्रियाकलापो का आयना होता है शिक्षा के साथ संस्कारों का समावेश ही बच्चों को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाता है
नरेन्द्र बोरे हिमांद्रि नायक संजय नायक सांसद प्रतिनिधि गोविंद साहू बिलासराम चौधरी लखन कुर्रे पीताम्बर विश्वकर्मा डोलचंद नायक सहित बड़ी संख्या में पालक उपस्थित थे।










