

श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा बना समाज सेवा का जीवंत उदाहरण : डॉ. इन्दु बंसल
– एड्स डे पर झज्जर में आयोजित हुआ रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर।
*चंडीगढ़ /झज्जर, 2 दिसम्बर 2025*
वर्ल्ड एड्स डे के अवसर पर सुनारो वाली धर्मशाला, झज्जर में श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा द्वारा इंडेप्थ विज़न फ़ाउंडेशन, सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया, स्वास्थ्य मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के संयुक्त सहयोग से रक्तदान शिविर तथा स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की संस्थपक व प्रदेशाध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा समाज सेवा का जीवंत उदाहरण बन चुका है।
डॉ बंसल ने बताया शिविर के दौरान कुल 22 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए सामाजिक सरोकार के प्रति अपनी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का उदाहरण प्रस्तुत किया।
श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा जिला झज्जर के नवमनोनित जिलाध्यक्ष ललित कुमार व समस्त जिला कार्यकारिणी ने इस कैंप में सभी रक्तदाताओं ओर सदस्यो का कैंप में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया,ओर सभी के उज्वल भविष्य की कामना की,वही इस कैंप में श्याम सेवा समिति शनिवार मासिक कीर्तन से मनोज वर्मा, मनोज कटारिया, धर्मवीर (गैस एजेंसी संचालिका विद्या देवी), नरेश दलाल हॉस्पिटल के संचालक नरेश दलाल, जिला पार्षद अमित उर्फ भोलू भदानी और जिला युवा अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने पहुंचकर रक्तदाताओं को बैज लगाए। सभी ने कार्यक्रम की सफलता में सहयोग किया।
डॉ बंसल ने बताया कार्यक्रम के तहत एड्स और कैंसर जागरूकता पर विशेष जानकारी प्रदान की गई। विशेषज्ञों ने लोगों को एचआईवी/एड्स के लक्षण, बचाव, परीक्षण की आवश्यकता तथा कैंसर के शुरुआती संकेत और समय पर जांच की महत्ता के बारे में जागरूक किया।
डॉ बंसल ने बताया कार्यक्रम में स्वास्थ्य मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, झज्जर की टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी गई, जिसमें बीपी, शुगर सहित अन्य परीक्षण और सामान्य स्वास्थ्य परामर्श शामिल थे। मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं।
डॉ बंसल ने कहा श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा आगे भी इस तरह के कैम्प आयोजित करता रहेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर वाजिब, डॉक्टर प्रिया, मेडिसिन विभाग से प्रीति और पूजा, बीपी–शुगर जांच से सविता और सरिता तथा सहयोगी टीम में राजबीर, अमन, धर्मेंद्र, नीरज और मनजीत उपस्थित रहे।






