
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा श्री बंशीधर नगरः- सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने बुधवार को विश्व प्रसिद्ध बंशीधर सूर्य मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार को निर्देश दिया कि छठ पर्व के दौरान महिला और पुरुष पुलिस बल की पर्याप्त मात्रा में तैनाती की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
एसडीपीओ ने बांकी नदी के तट पर स्थित सूर्य मंदिर छठ घाटों एवं रास्तों की स्थिति का भी जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी प्रमुख घाटों पर महिला एवं पुरुष बल तैनात रहेंगे और किसी भी तरह की अव्यवस्था या अशांति फैलाने वालों पर पुलिस की सख्त नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस गस्ती लगातार होते रहेगी। छठ घाटों एवं भिड़-भाड़ जगह पर सादे ड्रेस में भी पुलिस बल तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान बड़ी वाहनों के परिचालन निर्धारित समय तक अस्थायी रूप से रोक रहेगी। ताकि भीड़-भाड़ और दुर्घटना की आशंका से बचा जा सके। मौके पर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट के राजेश प्रताप देव (राजेश बच्चा), मंदीप प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे।










