A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेदेवासमध्यप्रदेश

सड़क सुरक्षा को लेकर देवास पुलिस की अनुकरणीय पहल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

देवास। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, यातायात नियमों के प्रति आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने तथा दुर्घटनाओं में होने वाली जान-माल की क्षति को प्रभावी रूप से रोकने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात)  एच.एन. बाथम के मार्गदर्शन में देवास यातायात पुलिस द्वारा एक मानवीय, दूरदर्शी एवं जनहितकारी पहल के तहत निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का विशेष फोकस लोक परिवहन यान—बस, ऑटो, मैजिक, ई-रिक्शा के चालक-परिचालकों पर रहा, जिनकी सतर्कता और स्पष्ट दृष्टि से प्रतिदिन सैकड़ों यात्रियों की सुरक्षा जुड़ी रहती है। शिविर में इनके साथ-साथ आम नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता की। आयोजन के दौरान कुल 83 व्यक्तियों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें नेत्र विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण कर आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया गया तथा जिन व्यक्तियों को आवश्यकता पाई गई उन्हें चश्मा लगाने एवं चश्मा पहनकर वाहन चलाने की स्पष्ट सलाह दी गई।

यातायात पुलिस द्वारा बताया गया कि दृष्टि दोष के साथ वाहन चलाना सड़क दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण है। समय रहते नेत्र परीक्षण एवं सुधारात्मक उपाय अपनाकर न केवल चालक स्वयं सुरक्षित रहते हैं, बल्कि यात्रियों एवं अन्य राहगीरों की जान भी सुरक्षित रहती है। यह शिविर दुर्घटना-रोकथाम की दिशा में एक ठोस और प्रभावशाली कदम साबित हुआ है।

देवास पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करें, वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, नियमित रूप से अपने नेत्रों की जांच कराएं तथा स्वयं के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। देवास पुलिस द्वारा भविष्य में भी थाना यातायात परिसर में लोक परिवहन चालकों एवं आम नागरिकों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर निरंतर आयोजित किए जाएंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!