
सड़क हादसे में 2 की मौत 5 घायल सभी घायलों को लाया जवाहिर चिकत्सालय जैसलमेर ।
संवाददाता कोजराज परिहार ।
जैसलमेर के मोहनगढ़ पंचायत समिति के ग्राम देवा से नेडाई रोड पस अनियंत्रित कार पलटने से सड़क हादसा हुवा ।
इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई । एक को गंभीर हालत में जवाहिर चिकत्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।
अन्य 5 घायल हो गए ।सभी घायलों को 108 एंबुलेस की सहायता से जैसलमेर जवाहिर चिकित्सालय लाया गया ।
मृतकों की पहचान ओम प्रकाश रामगढ़, भवरूराम अर्जना बताया जा रहा है।
अर्जुना ग्राम के मेगवाल समाज के लोग कार में सवार होकर ग्राम देवा में शादी में शरीक होने आये हुवे थे शादी समारोह के बाद वापस ग्राम अर्जुना जा रहे थे तब ग्राम देवा से महज 2 km आगे कार अनियंत्रित हो कर पलट गई।
मौके पर नही पहुंची नेडाई पुलिस।
देवा नेडाई रोड पर सड़क हादसे में स्थानीय लोगो ने 108 एंबुलेस को सूचना दी और नेडाई चौकी जो की घटना स्थल से महज 15 km दूरी पर होने के बाद भी नही पहुंच पाई पुलिस ।














