
*सर्वपितृ अमावस पर हादसे में दो लोगों की हो गई मौत, एक पानी में डूबा तो दूसरा शासन की लापरवाही का शिकार हुआ*
🎯 वन्दे भारत लाइव टी वी न्यूज चैनल
ओंकारेश्वर
ओंकारेश्वर में 100 फीट ऊंचाई से बिना रेलिंग के मार्ग के कारण गिरा श्रद्धालु। रेलिंग लगी होती तो आज युवक की जान बच जाती।
ओंकारेश्वर में विकास के नाम पर करोड रुपए खर्च फिर भी अधूरा। श्रद्धालुओं के प्रवेश करने पर इंट्री फीस वसूली जाती है यहां। जबकि बड़े बड़े अधिकारी आए दिन करते रहते हैं यहां दौरा।








