
रांची:अशोक नगर रोड नंबर 03 मे छात्र क्लब मानव कल्याण मंच (यूनिट,छात्र क्लब ग्रुप )के तत्वावधान मे सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने किया।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंच के वरीय संरक्षक विजय कुमार पाठक, रामदयाल शर्मा,शशिकांत कुमार आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। 
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े भूपेंद्र कुमार एवं मीरा गुप्ता (डायरेक्टर,सपनों की उड़ान) को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।मौके पर मंच के राष्ट्रीय मुख्य संयोजक संतोष कुमार श्रेयांश ने कहा कड़ाके की ठंड मे भूपेंद्र कुमार एवं मीरा गुप्ता ने लगातार रांची के विभिन्न क्षेत्रों मे सैकड़ो असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच में कंबल,टोपी,स्वेटर आदि गर्म वस्त्र एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया है वही विजय कुमार पाठक ने कहा छात्र क्लब मानव कल्याण मंच एक सामाजिक संस्था है जो समाजसेवियों का सर्वेकर उन्हें सम्मानित कर मनोबल बढ़ाने को कार्य कई वर्षों से कर रही है, भूपेंद्र कुमार द्वारा गांव गांव शहर शहर में घूम-घूम कर लोगों को तंदुरुस्त रहने के लिए भी लगातार स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दि जा रही है जो कि एक सराहनीय कदम है।समाजसेवियों का सर्वेकर कर आगे भी सम्मानित करने का कार्य जारी रहेगा।
शिव किशोर शर्मा।
Mob:6207862869




