
*सामान्य महासमुंद वनमण्डल में MSTrIPES Ecological ऐप के माध्यम से अखिल भारतीय बाघ गणना–2026 (फेज-1) प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*

तिलक राम पटेल संपादक महासमुन्द वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल समृद्ध भारत अखबार
20/01/2026 को सामान्य वनमण्डल महासमुंद में, वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय के निर्देशन में भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून से पधारी सुश्री ऋतु प्रजापति (वन्यजीव विशेषज्ञ) द्वारा अखिल भारतीय बाघ गणना–2026 (फेज-1) के प्रोटोकॉल संबंधी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
उक्त प्रशिक्षण में MSTrIPES Ecological App के माध्यम से बाघ गणना की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई, जिसमें मांसाहारी एवं विशाल शाकाहारी वन्यजीवों हेतु चिन्ह सर्वेक्षण, शाकाहारी वन्यजीवों हेतु लाइन ट्रांजेक्ट सर्वे, वन्यजीव प्राकृतिक आवास सर्वेक्षण, तथा वन क्षेत्रों में मानवीय गतिविधियों से संबंधित सूचनाओं के संकलन की विस्तृत जानकारी सम्मिलित थी। प्रशिक्षण थ्योरिटिकल एवं प्रैक्टिकल दोनों स्वरूपों में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर संयुक्त वनमण्डलाधिकारी, पिथौरा सुश्री डिम्पी बैस, उप वनमण्डलाधिकारी, महासमुंद श्री गोविंद सिंह, समस्त परिक्षेत्र अधिकारी एवं क्षेत्रीय अमला उपस्थित रहा।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अखिल भारतीय बाघ गणना–2026 के अंतर्गत वनमण्डल महासमुंद से संबंधित सूचनाओं का सटीक, समग्र एवं वैज्ञानिक ढंग से संकलन सुनिश्चित करना तथा इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में वनमण्डल की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करना है।











