A2Z सभी खबर सभी जिले कीछत्तीसगढ़

सारंगढ़ में मनाया गया 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम

*सारंगढ़ में मनाया गया 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम*

 

*उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित*

 

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 25 जनवरी 2026/पंडित लोचन प्रसाद पाण्डेय शासकीय कॉलेज सारंगढ़ में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी नागरिकों को मतदाता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अतिथियों ने अपने सम्बोधन में युवाओं को मतदान के अधिकार और उसके उपयोग से राष्ट्र निर्माण की मजबूती का व्याख्या किया। इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा मतदान और मतदाता जागरूकता के रंगोली और नारा लेखन किया गया था। अतिथियों के द्वारा निर्वाचन के मतदाता संबंधी कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ सहित अन्य कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ साथ हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर और सेल्फी पॉइंट में अपने ऊँगली में वोट का अधिकार का प्रदर्शन करते हुए “माय वोट मैं भारत हूँ ” वाक्य को समर्थन किए। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश अमित राठौर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे, पुलिस अधीक्षक आन्जनेय वार्ष्णेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश साहू, जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन एसडीएम वर्षा बंसल, डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा, जिले के अधिकारीगण, बीएलओ, दिव्यांग, कॉलेज के प्रोफेसर, छात्र छात्राएं, मतदाता आदि उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!