


सिंगरौली:पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध समीक्षा बैठक।
आयोजित- धारा 173(8) जाफौ./193 बीएनएसएस एवं धारा 420 भादवि/318(4) बीएनएस के लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा*
आज दिनांक 07 जनवरी, 2026 को पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित रुस्मतजी कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में अपराध नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा करना एवं धारा 173(8) जाफौ./193 बीएनएसएस एवं धारा 420 भादवि/318(4) बीएनएस के लंबित प्रकरणों के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण हेतु दिशा-निर्देश देना रहा।
बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर पी.एस. परस्ते, एसडीओपी देवसर गायत्री तिवारी एवं एसडीओपी चितरंगी राहुल सैयाम सहित जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी तथा विवेचकगण उपस्थित रहे।
अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा धारा 173(8) जाफौ./193 बीएनएसएस के अंतर्गत विवेचना में लंबित प्रकरणों एवं धोखाधड़ी (धारा 420 भादवि/ बीएनएस) के लंबित प्रकरणों की थानावार समीक्षा की गई। संबंधित विवेचकों से प्रकरणों की प्रगति की जानकारी ली गई तथा जिन मामलों में अनावश्यक विलंब पाया गया, उन्हें शीघ्र निराकरण करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए। साथ ही संबंधित न.पु.अ./एस.डी.ओ.पी. को पर्यवेक्षण थानों में धारा 173(8) जाफौ./193 बीएनएसएस के अंतर्गत विवेचना में लंबित प्रकरणों एवं धोखाधड़ी (धारा 420 भादवि/318(4) बीएनएस) के लंबित प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा कर विवेचकों से प्रगति लेने एवं उचित दिशा-निर्देश देकर प्रकरणों के वैधानिक निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।
*पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों में गुणवत्तापूर्ण विवेचना, साक्ष्यों का समयबद्ध संकलन एवं न्यायालयीन प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को अपराध नियंत्रण, जनसुरक्षा, पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य करने के निर्देश दिए, जिससे जिले की कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ बनी रहे।*


