

देवास। आगामी सिंहस्थ 2028 के दौरान देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शासन और प्रशासन ने अभी से कमर कस ली है। कुछ समय पूर्व ही सिंहस्थ 2028 में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर श्रीमति ज्योति शर्मा जिला पंचायत सीईओ एवं सीएमएचओ महोदय उज्जैन अशोक पटेल जी द्वारा बैठक की गई थी जिसके अंतर्गत अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (अमलतास अस्पताल) देवास में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
अमलतास मेडिकल कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत आपातकालीन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सोनाली अग्रवाल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) की बारीकियां सिखाई जा रही हैं। जिसमें प्रतिदिन 50-50 CHO अधिकारियों के बैच को ट्रेनिंग दी जा रही है। साथ ही अधिकारियों को सिखाया जा रहा है कि हृदय गति रुकने या सांस लेने में तकलीफ होने जैसी आपातकालीन स्थितियों में तुरंत कैसे प्रतिक्रिया दें।





