A2Z सभी खबर सभी जिले की

सिद्धार्थनगर महोत्सव जनपद सिद्धार्थनगर पार्किंग व्यवस्था एवम् रुट डायवर्जन ।

एकत्रित भीड़ को दृष्टिगत रखते हुये वाहन की यातायात पार्किंग व्यवस्था रूट चेंज

कृपया सादर अवगत कराना है कि सिद्धार्थनगर महोत्सव (दिनांक 28.01.2026 से 01.02.2026) मे एकत्रित भीड़ को दृष्टिगत रखते हुये वाहन की यातायात पार्किंग व्यवस्था दिनांक 28.01.2026 से 01.02.2026 तक के लिए निम्नानुसार किया गया है।

1. धानी, उसका की तरफ से आने वाले बड़े वाहन / चार पहिया वाहन जिन्हे बर्डपुर, मोहाना, शोहरतगढ़ व बांसी की तरफ जाना है, वह सभी वाहन पकड़ी से सनई होते हुए अपने गन्तव्य स्थल को जाएंगे।

2. शोहरतगढ़ चिल्हिया तथा बांसी की तरफ से आने वाली बड़े वाहन / चार पहिया वाहन जिन्हें उसका, धानी की तरफ जाना है वह सभी वाहन सनई से पकड़ी, उसका होते हुए अपने गन्तव्य स्थल को जाएंगे।

3. मोहाना, बर्डपुर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन / चार पहिया वाहन जिन्हें उसका धानी की तरफ जाना है वह सभी वाहन सनई से पकड़ी, उसका होते हुए अपने गन्तव्य स्थल को जाएंगे ।

4. मोहाना, बर्डपुर, कपिलवस्तु, बांसी, शोहरतगढ़, चिल्हिया की तरफ से आने वाले बड़े वाहन जिन्हें नवीन मण्डी स्थल की तरफ जाना है वह सभी वाहन सनई से पकड़ी व हाईडिल तिराहा से होते हुए रात्रि 12.00 बजे से प्रातः 09.00 बजे के बीच अपने गन्तव्य स्थल को जाएंगे ।

5. हाईडिल की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हे सिद्धार्थनगर महोत्सव में जाना है, की पार्किंग व्यवस्था बसडिलिया मोड़ /काशीराम आवास कालोनी के सामने अशोक मार्ग पर स्थित ग्राउण्ड मे किया गया है वहां से वाहन खड़ा करने के पश्चात सिद्धार्थनगर महोत्सव स्थल तक पैदल ही जाएगें ।

6. साड़ी की तरफ से आने वाले वाहनो की पार्किंग व्यवस्था

पी.डबल्यू.डी. ग्राउण्ड मे किया गया है वहां से वाहन खड़ा करने के पश्चात सिद्धार्थनगर महोत्सव स्थल तक पैदल ही जाएगें ।

7. वी0वी0आई0पी/ वी0आई0पी/सेलिब्रिटी/मीडिया बन्धु की पार्किंग व्यवस्था बी. एस. ए कार्यालय के उत्तर- पश्चिम खाली ग्राउण्ड मे किया गया है।

8. हाईडिल तिराहा एवं साड़ी तिराहा से सिद्धार्थनगर महोत्सव जाने वाले दो पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था जिला उद्यान पार्क के पास किया गया है, वहां से वाहन खड़ा करने के पश्चात सिद्धार्थनगर महोत्सव स्थल तक पैदल ही जाएगें ।

नोट- उक्त डायवर्जन आकस्मिक सेवा यान, विद्यालय वाहन पर लागू नही होगा ।

Back to top button
error: Content is protected !!