

रिपोर्टर इन्द्र जीत
दिनांक 4-11-25
स्थान सिरसा
हरियाणा
सिरसा में अफसरशाही के खिलाफ MLA गोकुल सेतिया का धरना, जनता के हक की लड़ाई तेज़
सिरसा।
जिले में बढ़ती अफसरशाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनप्रतिनिधियों की नाराज़गी अब खुलकर सामने आ रही है। सिरसा से विधायक गोकुल सेतिया ने आज सरकारी अफसरों की मनमानी और जनता के कार्यों में हो रही लापरवाही को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
विधायक सेतिया ने आरोप लगाया कि सिरसा जिले में अफसरशाही इस कदर हावी है कि आम नागरिकों का काम बिना सिफारिश और रिश्वत के नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि जनता के हक का काम महीनों तक लंबित रहता है, जबकि भ्रष्टाचार और मनमानी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
धरने के दौरान MLA सेतिया ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द ही हालात नहीं सुधरे तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। उन्होंने कहा — “जनता ने हमें सेवा करने के लिए चुना है, न कि अफसरशाही की गुलामी करने के लिए। जब तक सिरसा की जनता को उसका हक नहीं मिलेगा, हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी।”
धरने में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए, जिन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और पारदर्शिता की मांग की।
जनता अब उम्मीद कर रही है कि इस आंदोलन के बाद जिला प्रशासन आमजन की आवाज़ सुनेगा और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाएगा।










