
मैहर।
सेंट्रल एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल, मैहर द्वारा राष्ट्रीय त्यौहार 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास, देशभक्ति और गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास तिवारी (मंडल अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी) रहे, जिन्होंने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।
इस अवसर पर विद्यालय के संचालक विजय कुमार मिश्रा, संचालिका श्रीमती कल्पना मिश्रा, प्राचार्य श्री मनोज यादव, श्री निवास सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने मुख्य अतिथि के साथ तिरंगे को सलामी दी और आज़ादी के नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।का
र्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि विकास तिवारी ने माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना कर उन्हें नमन किया तथा विद्यालयीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर नन्हे-नन्हे विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत झांकियाँ प्रस्तुत की गईं, जिन्हें देखकर मुख्य अतिथि एवं अभिभावकों ने बच्चों की जमकर सराहना की।
अपने उद्बोधन में श्री तिवारी जी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि इसी दिन देश का संविधान लागू हुआ, जिसका श्रेय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को जाता है। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का उल्लेख करते हुए पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही देश का भविष्य हैं और आने वाले समय में इन्हीं के हाथों में देश की बागडोर होगी।
कार्यक्रम के अंत में शिक्षक शक्ति शरण त्रिपाठी द्वारा मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया गया तथा समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी गईं।
मैहर ब्यूरो चीफ,, सुरेन्द्र कुमार शर्मा
के साथ राजकुमारी मिश्रा










