
सोनकच्छ सिविल अस्पताल में नवीन सोनोग्राफी मशीन, डेंटल क्लिनिक और फीजियोथेरेपी कक्ष का हुआ शुभारम्भ 
सोनकच्छ निप्र 09 जुलाई 2025/ सोनकच्छ सिविल अस्पताल में नवीन सोनोग्रॉफी मशीन, डेंटल क्लिनिक और फिजियोथेरेपी कक्ष का शुभारम्भ विधायक सोनकच्छ डॉ राजेश सोनकर एवं कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की उपस्थिति में हुआ। विधायक सोनकच्छ डॉ राजेश सोनकर एवं कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने इस दौरान गर्भवती महिलाओं को रक्षासूत्र बांधकर उन्हें सोनोग्रॉफी कार्ड प्रदान किया। उन्होंने एनआरसी का निरीक्षण कर महिलाओं से बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली और फुड बास्केट प्रदान किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा, एसडीएम श्रीमती प्रियंका मिमरोट, तहसीलदार नेहा शाह, सीएमएचओ डॉ सरोजनी जैम्स बैक, बीएमओ डॉ राजेश गुजराती, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, आगंवाडी कार्यकर्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र की छोटी से छोटी कमियों को पूरा करने के लिए शासन और प्रशासन द्वारा तत्पर्ता से प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में आज सिविल अस्पताल सोनकच्छ में सोनोग्रॉफी मशीन, डेंटल क्लिनिक और फिजियोथेरेपी कक्ष शुभारम्भ किया गया है। यह सरकार की संवेदनशीलता ही है, जिनके अथक प्रयासों से सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में कई विकासकार्य किये जा रहे है। शासन द्वारा विकास कार्यो के साथ-साथ स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी कार्य किया जा रहा है।विधायक सोनकच्छ डॉ राजेश सोनकर ने कहा कि आज सिविल अस्पताल में नवीन मशीनों के आ जाने से क्षेत्र ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र के नागरिको को ईलाज के लिए कही ओर जाने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा दीदी केंटीन का संचालन भी किया जायेगा। जिसके माध्यम से मरीजोंके परिजनों को अच्छा भोजन उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के लिए कई सौंगाते मिली है। समाज को स्वस्थ्य रखने के कार्य में शासन और प्रशासन अग्रसर तो है ही, साथ ही समाज को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने कहा कि सोनकच्छ अस्पताल में नवीन सोनोग्रॉफी मशीन, डेंटल क्लिनिक और फिजियोथेरेपी कक्ष के शुभारम्भ से अस्पताल में आने वाले नागरिकों को सुविधाएं मिल सकेगी।
उन्होंने कहा अस्पताल में डॉक्टर उपलब्ध होने के बाद भी मशीनों के अभाव से मरीजों को ईलाज नहीं मिल रहा था। लेकिन अब मशीनों के उपलब्ध होने से क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। सोनोग्राफी मशीन और ईसीजी मशीन के उपयोग से आसपास के नागरिकों और विशेष रूप से महिलाओं को लाभ मिलेगा।कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आने वाले समय में सिविल अस्पताल सोनकच्छ में ब्लड स्टोरेज यूनिट भी स्थापित की जायेगी। जिससे महिलाओं और ट्रामा के मरीजोंको तत्काल ब्लड मिल सकें, जिसका लाभ क्षेत्र के नागरिकों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सोनकच्छ में किलकारी अभियान में भी अच्छा कार्य किया जा रहा है। किलकारी अभियान बच्चों को कुपोषण मुक्त कराने के लिए एक सकारात्मक पहल है। अभियान में महिला बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सभी को बधाई।सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा ने कहा कि शासन और प्रशासन का यह प्रयास है कि सिविल अस्पताल सोनकच्छ में आने वाले समय में और भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये। जिससे क्षेत्र के नागरिकों को कहीं और ईलाज के लिए बाहर न जाना पडे।
–क्षेत्र की छोटी से छोटी कमियों को पूरा करने के लिए तत्पर्ता से किये जा रहे है प्रयास
– विधायक सोनकच्छ डॉ सोनकर
– सोनकच्छ अस्पताल में अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी
– कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह






