A2Z सभी खबर सभी जिले की

हनुमत महायज्ञ में सांगीतिक मंत्रमुग्धता, मंत्री टंकराम वर्मा ने भजन से जगाई श्रद्धा – यज्ञ समिति ने जताया आभार

बलौदाबाजार: जिला मुख्यालय दशहरा मैदान में आयोजित ग्यारह दिवसीय श्री हनुमत महायज्ञ में प्रत्येक संध्याकाल धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला ने सैकड़ों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यज्ञ स्थल पर श्रीलंकाई बाल कलाकारों का मनमोहक प्रदर्शन, स्थानीय भाटापारा के डॉ. ललित ठाकुर एवं सहयोगियों द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ी वनवासी राम की संगीतमय मंचीय नाटकीय प्रस्तुति, दीपक केशरी और गोवर्धन शर्मा की भजन संध्या, और राजनांदगांव के प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोक गायक महादेव हिरवानी (साहू) एवं सहयोगियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्शकों को रात्रि तक यज्ञ स्थल पर बिठाए रखने के लिए पर्याप्त थे।
यज्ञ के प्रत्येक कार्यक्रम ने श्रोताओं को धर्म और संस्कृति के अनोखे अनुभव से परिचित कराया। धर्म रक्षार्थ जनसेवा एवं यज्ञ समिति बलौदाबाजार द्वारा आयोजित यह महायज्ञ प्रत्येक वर्ष दिन में दो पाली में महायज्ञ और संध्याकाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रूप में आयोजित किया जाता है।
इस वर्ष विशेष आकर्षण का केंद्र बने कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, जिन्होंने अपनी मधुर आवाज में भजन प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। यज्ञ समिति की मांग पर मंत्री टंकराम वर्मा ने यज्ञ स्थल पर सभागार निर्माण करवाया, जिसके लिए समिति के अध्यक्ष, सचिव, संरक्षक और सदस्यों ने उन्हें सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद शर्मा, नपा अध्यक्ष अशोक जैन, विद्याभूषण शुक्ला और विजय केशरवानी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
यज्ञ का सांस्कृतिक श्रृंगार अभी जारी है और आगामी कार्यक्रम में पंचमुखी हनुमान सुंदरकांड पाठ, भाटापारा सरगम म्युजिकल्स रायपुर, और मानस केशरी एवं पं. प्रमोद शास्त्री जी द्वारा दो दिवसीय हनुमत कथा का आयोजन किया जाएगा।
महायज्ञ स्थल पर धर्म और संस्कृति का यह संगम न केवल दर्शकों के लिए मनोरंजन का माध्यम बन रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक धरोहर के संवर्धन का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!