A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

“हाटा में विकास की ऐतिहासिक शुरुआत: सकरौली गांव को मिली कई बड़ी सौगातें”

“हाटा में विकास की ऐतिहासिक शुरुआत: सकरौली गांव को मिली कई बड़ी सौगातें”

हाटा कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड हाटा अंतर्गत ग्रामसभा सकरौली में आज विकास की एक नई और ऐतिहासिक शुरुआत हुई। हाटा विधायक मोहन वर्मा ने गांव की जनता को कई महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी कार्यों की सौगात दी। इन कार्यों के शुभारंभ, शिलान्यास और लोकार्पण के साथ ही सकरौली गांव विकास की राह पर और तेज़ी से आगे बढ़ गया है।

कार्यक्रम की शुरुआत पोखरा टोला में नव निर्मित आंगनवाड़ी केंद्र के उद्घाटन से हुई। इस आंगनवाड़ी केंद्र से क्षेत्र के छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं को बेहतर पोषण और देखभाल की सुविधा मिलेगी। इसके बाद परसहिया टोला में एक नए आंगनवाड़ी केंद्र का शिलान्यास किया गया, जिससे आने वाले समय में वहां के परिवारों को भी सीधा लाभ मिलेगा।

शिव मंदिर प्रांगण में विवाह भवन का शिलान्यास गांव के सामाजिक जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। अब गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को शादी-विवाह जैसे कार्यक्रमों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। यह भवन गांव में सामाजिक एकता और सुविधा का केंद्र बनेगा।

पंचायत भवन प्रांगण में सी.एच.सी. यानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। इसके बनने से ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर शहर नहीं जाना पड़ेगा और समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।

इसके साथ ही बुद्ध बिहार पार्क में निर्मित सी.सी. रोड का उद्घाटन कर उसे जनता को समर्पित किया गया। इस सड़क के बनने से आवागमन सुगम होगा और बरसात के मौसम में होने वाली परेशानियों से ग्रामीणों को राहत मिलेगी।

इन सभी विकास कार्यों के माध्यम से ग्रामसभा सकरौली की देवतुल्य जनता को विकास की ऐतिहासिक सौगात मिली है। विधायक मोहन वर्मा ने कहा यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है। डबल इंजन की सरकार की तेज रफ्तार विकास नीति के कारण आज गांव-गांव में विकास पहुंच रहा है।

हाटा विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि उनका संकल्प है कि क्षेत्र का हर गांव बुनियादी सुविधाओं से जुड़ें और हर नागरिक को सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर मिले। सकरौली में हुए ये कार्य उसी संकल्प की मजबूत मिसाल हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!