


जावरा(रतलाम) जिला शिक्षा अधिकारी अनिता सागर ने बताया कि शीतऋतु में तापमान गिरावट के कारण समस्त शासकीय,अशासकीय,अनुदान प्राप्त,एमपीबीएससी,सीबीएससी,आईसीएसई,एवं अन्य मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानो में प्री-प्रायमरी से कक्षा 12 वी तक की कक्षाओं के संचालन का समय परिवर्तित किया गया था। वर्तमान में शीत प्रकोप का प्रभाव कम हो जाने के कारण कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के आदेशानुसार 26 जनवरी से उक्त समस्त शैक्षणिक संस्थानो में सभी कक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही संचालित होगी|Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.




