A2Z सभी खबर सभी जिले कीक्राइमबिहारसीवान

अपराधियो ने रिटायर्ड शिक्षक की गला रेत की हत्या,लोगों ने किया रोड जाम!!

सीवान: जिले से एक बडी़ खबर सामने आ रहीं है ,जहां बैखोफ अपराधियो ने बुधवार की देर रात एक वृद्ध रिटायर्ड शिक्षक की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना मुफस्सिल थाना इलाके के सरसर गांव की है। हत्या के बाद शव को करीब 15 मीटर तक घसीट कर बदमाश ले गए और फिर छोड़कर भाग गए। यह घटना किन कारणों से हुई है अभी तक स्पष्ट नहीं हो रहा है। इस घटना को लेकर दूसरी ओर चर्चा है कि बदमाश किसी और की हत्या करने आए थे और गलती से किसी और को मार दिया। यही वजह है कि मारने के बाद शव को 15 मीटर तक घसीट कर ले गए और फिर वहीं छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। गुरुवार की सुबह सीवान-गोपालगंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया। हंगामा करने लगे। लोगों ने कहा कि 12 घंटे के बाद भी पुलिस अभी तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

हत्या के वक्त घर में थे परिजन

बताया जाता है कि रात में जिस वक्त घटना हुई उस समय परिजन घर में खाना खा कर सोने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बथान के पास से चिल्लाने की आवाज आई। परिजन पहुंचे तो देखा कि बथान से लेकर जहां तक शव को खींच कर ले जाया गया गया था वहां तक जमीन पर खून लगा था। परिजनों का कहना है कि किसी तरह का किसी से कोई विवाद नहीं है। किसी से दुश्मनी की बात भी नहीं कह रहे हैं। सुबह-सुबह डॉग स्क्वायड के साथ सीआईडी और एफएसएल की टीम भी पहुंची है।

क्या कहते है थानाध्यक्ष

इस पूरे मामले पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने कहा कि पूरे मामले की जांच हो रही है। अभी पता नहीं चल रहा है कि हत्या किन कारणों से की गई है। बहुत जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा और बदमाश पकड़े भी जाएंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!