
कुशीनगर / सुकरौली बाजार ,क्षेत्र पंचायत सुकरौली अन्तर्गत अवरवां स्थित कैनन पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाओं में अव्वल आने और विद्यालय की तमाम गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ० अर्चना दुबे सभी छात्रों को मेडल और प्रशस्ति देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक ओर जहां विद्यार्थी अपने अथक परिश्रम व मेहनत के बल पर अपना परीक्षा परिणाम बेहतर बनाते हैं वहीं दूसरी ओर उनके इस प्रयास को गति देने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। ऐसे में जहां विद्यार्थी मुख्य सूची में अपना स्थान बनाते हैं वहां उनके विषय शिक्षक की मेहनत भी कम नहीं रहती। प्रबन्धक चन्दप्रकाश तिवारी ने कहा कि विद्यालय में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों के साथ उनके शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाना चाहिए ताकि वे और अधिक लगन से विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सके। विद्यालय की परीक्षाओं में रितिमा,अर्चना,करन, आयुष,नन्दनी,विराट,रितिका,राधा बारी,रानी,आकांछा,गरिमा,अंशिका, आरोही,दिव्या, वृजनन्दन,आर्या आदि छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुस्कृत किया गया।इस दौरान विशाल राही,कंचनलता,निशा,रजनी सिंह,अमीषा,शालिनी, साक्षी शाही आदि शिक्षक मौजुद रहे।









