A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशहरदोई

बाग में पेड़ से लटका मिला महिला का शव

हरदोई।हरदोई जिले के माधौगंज थाने में तैनात महिला सिपाही की बहन का शव मंगलवार सुबह थाने के सामने स्थित एक बाग में आम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांची की। मूलरूप से शामली जनपद के थाना भवन अंतर्गत मनट गांव निवासी निक्की माधौगंज थाने में सिपाही के पद पर तैनात है। उसके साथ उसकी बहन पिंकी (24) भी पिछले कुछ समय से थाना परिसर में बने आवास में रह रही थी।

निक्की के मुताबिक पिंकी रोज की तरह मंगलवार सुबह सैर पर गई थी। कुछ देर बाद निक्की ने पिंकी को कॉल किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। इस पर वह बहन को देखने गई तो माधौगंज थाने के पास ही स्थित एक आम के बाग में दुपट्टे और रस्सी से बनाए गए फंदे से उसको लटका देखा। जीवित होने की उम्मीद में उसे सीएचसी माधौगंज ले गई, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसी दौरान उसने घटना की जानकारी अपनी बुआ के परिजनों को दी, जो माधौगंज थाना क्षेत्र के ही एक गांव में रहते हैं। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि पिंकी मानसिक रूप से बीमार रहती थी। उसका इलाज भी चल रहा था। इसी के चलते खुदकुशी की है।

Back to top button
error: Content is protected !!