मेहमान परिंदों की गिर रही संख्या
जलाली प्रवासी परिंदों के कलरव से गुलजार रहने वाली शेखाखील में झील में फैली जलकुंभी को साल दर साल परिंदों की संख्या में आमाना जा रहा रही गिरावट बड़ी वजह आ रही है । इसके पीछे की मुख्य वजह पक्षियों के प्राकृतिक आवास पर ध्यान न दिया जाना माना जा रहा है । एएमयू वाइल्ड लाइफ विभाग के प्रोफेसर अफीफुल्लाह का मानना है कि गिरावट की मुख्य वजह झील में बड़ी मात्रा में फैली जलकुंभी है । परिंदे जब यहां आते है तो पानी के अधिकांश भाग पर जलकुंभी दिखाई पड़ती है , वह आगे निकल जाते हैं । उनको कहना है कि प्रवासी पक्षियों के कम होने की वजह जलवायु परिवर्तन नहीं है ।
अगर ऐसा होता तो सभी जगह असर होगा । अनुकूल माहौल न मिल पाने से वह यहां दूर हो रहे हैं । पिछले डेढ़ दशक में यहां प्रवासी परिंदों की संख्या में लगभग 30
फीसदी तक की गिरावट दर्ज हुई है । यह पक्षी विहार के लिए किसी भी तरह से सही नहीं है ।