A2Z सभी खबर सभी जिले की

उज्ज्वल निकम की आलोचना तथा करकरे पर टिप्पणी पड़ी वडेटिवार पर भारी

चुनाव आयोग की शिकायत पर वडेटिवार पर गुनाह दाखिल


समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर मध्य मुंबई के ग्रैंड अलायंस उम्मीदवार एडवोकेट. उज्जवल निकम की आलोचना ने उन्हें घेर लिया है. चुनाव आयोग को मिली शिकायत के आधार पर सीताबर्डी पुलिस स्टेशन में वडेट्टीवार के खिलाफ गैर आरोपीय मामला दर्ज किया गया है.
वडेट्टीवार ने निकम की आलोचना करते हुए कुछ आरोप लगाए. इसमें वडेट्टीवार ने कहा था कि मुंबई हमले में शहीद पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे को जो गोली लगी, वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े एक पुलिस अधिकारी की पिस्तौल से चली थी। इस बयान की भारतीय जनता पार्टी ने निंदा की है. साथ ही बीजेपी विधि अघाड़ी नागपुर की ओर से वडेट्टीवार के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. विधि अघाड़ी नागपुर महानगर अध्यक्ष एडवोकेट. परीक्षित मोहिते ने सीताबर्डी पुलिस में यह शिकायत दर्ज करायी थी.
इसके अलावा चुनाव आयोग के प्रतिनिधि और आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड ने भी बुधवार को वडेट्टीवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने शुक्रवार को वडेट्टीवार के खिलाफ गैर आरोपीय मामला दर्ज किया.
विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि आप हमें ‘ईडी’, ‘सीबीआई’ और ‘इनकम टैक्स’ से डरा रहे हैं, कल हमारा आएगा , जब तस्वीर बदलेगी तो आपका क्या होगा, इसका ध्यान रखें।
महाविकास अघाड़ी प्रत्याशी डाॅ. वह कल्याण काले के प्रचार के लिए आयोजित बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर झूठ बोलते हैं. महिला खिलाड़ियों का शोषण करने वाले बृजभूषण के बेटे को टिकट दो। किस लिए आप चार सौ सीटें चाहते हैं, उसका मतलब है कि आप संविधान बदलने जा रहे हैं, अब यह बाजीगरी नहीं चलेगी। जनता ने तय कर लिया है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे.
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद एनडीए को तय करना होगा कि विपक्ष का नेता कौन होगा, ऐसा पूर्व मंत्री विधायक अमित देशमुख ने कहा.

Back to top button
error: Content is protected !!