A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने वितरित किया चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र

आजमगढ़ 10 जुलाई- मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0, श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोकभवन लखनऊ में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत प्रदेश में नव चयनित 7720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मण्डलायुक्त श्री मनीष चैहान एवं जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की उपस्थिति में हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में किया गया।

 

जनपद स्तर पर हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके साथ ही जनपद के नव चयनित 230 लेखपालों को मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।

 

मण्डलायुक्त श्री मनीष चैहान ने सभी नव चयनित लेखपालों को सरकारी सेवा में आने के लिए बधाई देते हुए कहा कि लेखपाल प्रशासन का महत्वपूर्ण अंग होता है, जिसकी सहायता से जमीन से संबंधित हर प्रकार के समस्याओं का समाधान किया जाता है। उन्होने कहा कि इसके बाद आप सभी को प्रशिक्षण दिया जायेगा, प्रशिक्षण को पूरे मनोयोग से लें। प्रशिक्षण के उपरान्त आवंटित ग्रामों में जाकर पूरे निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से जमीन से संबंधित मामलों का निस्तारण करें। उन्होने कहा कि यह प्रयास करें कि ग्राम से संबंधित विवादों का निस्तारण ग्राम स्तर पर ही हो जाये, किसी भी प्रकरण को टालें नहीं, दोनों पक्षों को बुलाकर समझायें एवं विवाद का निस्तारण करायें, कहीं पर भी मुकदमे की स्थिति उत्पन्न न होने दें। उन्होने कहा कि कार्य करने में आपके विरूद्ध किसी भी प्रकार की शिकायत नही आनी चाहिए, किसी के साथ भेदभाव न करें।

Back to top button
error: Content is protected !!