
शहर के बारा रोड स्थित कोचिंग एरिया कोरल पार्क मे चोरी की वारदात सामने आई, जिसमें एक बाइक को चोर उठाकर रात में ले गए, सीसीटीवी फुटेज में वारदात सामने आई, जिसमें चड्डी बनियान पहने कुछ लोग नजर आ रहे हैं, ऐसा माना जा रहा है की चड्डी बनियान गिरोह की कोटा में एंट्री हो चुकी है, वहीं पुलिस इस मामले से इनकार कर रही है, पुलिस का कहना है कि यह मोगिया गैंग है इसके संबंध में अहम सुराग पुलिस को मिले हैं, जल्द ही वारदातों का खुलासा कर दिया जाएगा, कोरल पार्क के पास का एरिया लगभग सुनसान सा रहता है एक हॉस्टल के बाद 5 बाइक खड़ी हुई थी, जिसमें से तीन बाइक को छह चोरों के गिरोह ने चुरा लिया, घटना के बाद से चोर मौके से भाग गए










