
एक व्यक्ति अपने बच्चों का आधार में फिंगरप्रिंट अपडेट करने गया था जो की आर्यावर्त ग्रामीण बैंक बस स्टॉप शाहाबाद में कार्यरत कुलदीप पाल नाम का व्यक्ति आधार नामांकन आधार अपडेट करता है उसे व्यक्ति को कुलदीप पाल बार-बार तारीख दे रहे थे वह व्यक्ति कई बार गया लेकिन फिंगरप्रिंट अपडेट नहीं किया फिर उसने 20 तारीख को आने को कहा उसे व्यक्ति ने टोकन देने के लिए कहा तो उसने टोकन देने से मना कर दिया उस व्यक्ति को अपने राशन कार्ड में ई केवाईसी करने के लिए अपने बेटे का फिंगरप्रिंट अपडेट करने गया था और यहां सुनने को आया है की कुलदीप पाल अधिक से अधिक फीस ले कर ही काम करते हैं विकलांग पीड़ित ने एसडीएम शाहाबाद को प्रार्थना पत्र दिया है








