
सागर वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी । नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप लारिया ने मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 14 की पद्माकर कॉलोनी,सामुदायिक भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी पर्यावरण उत्थान योजना “एक पेड़,मॉं के नाम अभियान के तहत मंडल पदाधिकारी,पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों के साथ वृक्षों को रोपित किया।विधायक लारिया ने उपस्थित क्षेत्रीय नागरिकों से रोपित किए गए पौधों के यथोचित संरक्षित की बात कही।प्रकृति हमारी माता है और हम सब उसकी संतान है।हमारी सनातन
संस्कृतिहमेमिट्टी,पानी,पहाड़,पत्थर,पेड़ सब में ईश्वरीय का बोध कराती है।कार्यक्रम पश्चात भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष,वरिष्ठ नेता स्व. प्रभात झा के निधन उपरांत उनके चित्र पर विधायक लारिया ने मंडल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कपिल कुशवाहा , अंकित श्रीवास्तव,मंडल पदाधिकारी ,मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार ,जनभागीदारी अध्यक्ष,पार्षद ,अधिकारी,कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।










