A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरसागर

वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर स्वयं को सुरक्षित करें : कलेक्टर श्री संदीप जी.आर.

सागर। दो पहिया वाहनों पर हेलमेट एवं चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगे होने पर ही कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार से प्रवेश दिया जाएगा। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने दिए हैं। उन्होंने नई पहल करते हुए कहा है कि कलेक्टर कार्यालय में दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा और केवल उन्हीं को प्रवेश दिया जाएगा जो इस आदेश का पालन करेंगे।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कलेक्टर कार्यालय को धूम्रपान एवं गुटखा, तंबाकू मुक्त बनाने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। यदि कोई व्यक्ति कलेक्टर कार्यालय परिसर में धूम्रपान, तंबाकू गुटखा खाता पाया जाता है तो उस पर जुर्माना लगाते हुए आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी। इसी प्रकार सीट बेल्ट एवं हेलमेट लगाने के लिए सभी को समझाइश दी जा रही है। सोमवार से सभी को यह आदेश अनिवार्य होगा। उन्होंने समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं कार्यालय में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों से अपील की है कि, सभी सीट बेल्ट एवं हेलमेट लगाकर ही कलेक्टर कार्यालय आएं और अपने को सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि यह एक प्रयास है, जिससे आप सभी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने सभी से अपील की है कि जब भी आप घर से बाहर वाहन पर निकलें तो हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर ही गाड़ी चलाएं।

Back to top button
error: Content is protected !!