
छत्तीसगढ़/कोरबा ब्यूरो: Live News Update
- रांची में निजी बस सेवाएं बंद, लोगों को रही परेशानी
झारखंड की राजधानी रांची में निजी बस सेवाएं बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कांटा टोली बस स्टैंड पर बसें खड़ी हैं और परिचालन पूरी तरह से ठप है.
- राजस्थान में काम करने में कोई कमी नहीं छोड़ूंगा- रवनीत बिट्टू
राज्यसभा उपचुनाव में राजस्थान से बीजेपी उम्मीदवार सरदार रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और सभी बीजेपी नेताओं का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे यह मौका दिया… मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं है उस आशीर्वाद के लिए जो मुझे राजस्थान ने दिया है… मैं राजस्थान की शान में काम करने में कोई कमी नहीं छोड़ूंगा और अगर मुझे मौका दिया गया है तो मैं राजस्थान या भाजपा की सफेद चादर पर कोई दाग नहीं लगने दूंगा.
- आगरा में विरोध प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी
आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में ‘आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति’ आज एक दिन का भारत बंद कर रही है. वीडियो आगरा से है.
- भारत बंद का दिल्ली में भी दिखा असर, सड़कों पर उतरे लोग
SC और ST श्रेणी में क्रीमिलेयर को आरक्षण देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न दलित संगठन आज सड़कों पर उतर रहे हैं. पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में कोंडली पुल पर इसका असर देखने को मिला. बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोंडली पुल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सड़क को जाम कर दिया, जिससे इलाके में लंबा जाम लगा और आम लोग काफी देर तक जाम में फंसे रहे.
- पटना में भारत बंद का असर
बिहार की राजधानी पटना में भारत बंद का असर दिखाई दिया है. पटना के साइंस कॉलेज के पास लोगों ने भारत बंद को लेकर हंगामा किया. ‘सुप्रीम कोर्ट आरक्षण विरोधी फैसला वापस लो’ का नारा लगाया. वहीं, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान से छेड़-छाड़ नहीं करने के लिए कहा है.
- बिहार के जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प
बिहार के जहानाबाद में बंद समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. दलित और आदिवासी संगठनों ने हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर आज ‘भारत बंद’ बुलाया है.
जयपुर में आज दुकानें बंद
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज भारत बंद के मद्देनजर एमआई रोड इलाके में दुकानें बंद हैं.
- बिहार के पूर्णिया में टायर जलाकर किया प्रदर्शन
आरक्षण के मुद्दे को लेकर भारत बंद का असर पूर्णिया में भी देखने को मिल रहा है. पूर्णिया में सुबह-सुबह भीम सेना और आरक्षण बचाओ मुहिम के लोगों द्वारा विभिन्न चौक चौराहा पर बंद कराते हुए देखा गया. इस दौरान कई बार लोगों से झड़प भी हुई. पूर्णिया के गिरजा चौक आर एन साह चौक, पंचमुखी मंदिर, पॉलिटेक्निक चौक, गुलाबबाग आदि में बंद का असर देखा गया, जहां बंद समर्थको ने टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया. मौके पर बंद समर्थको ने कहा कि सरकार और कोर्ट साजिश के तहद आरक्षण को खत्म करना चाहती है. सरकार के इसी साजिश को रोकने के लिए आज भारत बंद कराया गया है. बंद समर्थको ने बताया कि आरक्षण को संविधान के 9वी अनसूचि में डाला जाए.
बिहार के आरा में रेलवे ट्रैक पर उतरे प्रदर्शनकारी, ट्रेन परिचालन ठप
भारत बंद को लेकर बिहार के आरा में भीम आर्मी के कार्यक्रता रेलवे ट्रैक पर उतर आए और उन्होंने अप और डाउन लाइन को बाधित कर दिया है. रेलवे ट्रैक परिचालन ठप हो गया है.
बिहार के सहरसा में भीम सेना ने की आगजनी और सड़क जाम
बिहार के सहरसा में भी दिख रहा है भारत बंद का असर दिख रहा है. भीम सेना के नेता व कार्यकर्ता ने थाना चौक को जाम कर दिया है. इस के अलावा सहरसा के महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट हाईवे बलुआहा पुल पर आगजनी कर रोड जाम कर दिया. उनका प्रदर्शन जारी है. सड़क जाम होने की वजह से सहरसा से दरभंगा जाने वाली यात्रियों को कठिनायों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बलुआहा पुल पर वाहनों की कतार लग गई है.
प्रदर्शनकारियों का कहना है की एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर संबंधित सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद बुलाया गया है. इसी के समर्थन में आज हम लोग भी स्टेट हाइवे पर आगजनी, सड़क जाम कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध कर रहे हैं. एससी-एसटी समुदाय के लोगों का कहना है कि हम लोगों को आरक्षण कोई भीख में नहीं मिला था, जिसे बदला जाए. सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले को जब तक वापस नहीं लेता है, तब तक हम लोग इसी तरह विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.
भारत बंद का अखिलेश यादव ने किया समर्थन, केंद्र पर बरसे
भारत बंद के समर्थन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘आरक्षण की रक्षा के लिए जन-आंदोलन एक सकारात्मक प्रयास है. ये शोषित-वंचित के बीच चेतना का नया संचार करेगा और आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के खिलाफ जन शक्ति का एक कवच साबित होगा. शांतिपूर्ण आंदोलन लोकतांत्रिक अधिकार होता है. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने पहले ही आगाह किया था कि संविधान तभी कारगर साबित होगा जब उसको लागू करनेवालों की मंशा सही होगी. सत्तासीन सरकारें ही जब धोखाधड़ी, घपलों-घोटालों से संविधान और संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों के साथ खिलवाड़ करेंगी तो जनता को सड़कों पर उतरना ही होगा. जन-आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं.’
बिहार के जहानाबाद में नेशनल एनएच 83 को किया जाम
बिहार के जहानाबाद में भारत बंद समर्थकों ने उंटा में एनएच 83 को जाम कर दिया है. आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में आज एक दिन का भारत बंद रखा है.
बिहार के शेखपुरा में भीम सेना ने सड़क जाम की
बिहार के शेखपुरा में ‘भारत बंद’ के दौरान भीम सेना के सदस्यों ने सड़क जाम कर दी. दलित और आदिवासी संगठनों ने हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर आज ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है.
आगजनी, सड़कों पर सन्नाटा… बिहार में चिराग की पार्टी के कार्यकर्ता हुए उग्र
बिहार के में वैशाली लोजपा रामविलास पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाजीपुर रामशीष चौक को जाम कर दिया. सड़क पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया है. वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है. हाजीपुर, छपरा, मुजफ्फरपुर, पटना, सिवान, सोनपुर मार्ग बंद कर दिए गए हैं.
भारत बंद का दिल्ली में नहीं होगा असर, सभी 700 बाजार खुले रहेंगे
अलग-अलग संगठनों की तरफ से आज देशव्यापी भारत बंद की घोषणा की गई है और सोशल मीडिया पर भी ये ट्रेंड कर रहा है, लेकिन इस भारत बंद का दिल्ली में कोई असर नहीं होगा. दिल्ली में व्यापारियों और फैक्ट्री मालिकों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ( सीटीआई ) चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि हमने कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, खारी बावली, नया बाजार, चावड़ी बाजार, सदर बाजार, करोल बाग, कमला नगर, कनॉट प्लेस, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, आदि 100 से ज्यादा बाजारों के एसोसिएशन्स से इस विषय पर चर्चा की और सभी का ये कहना है कि भारत बंद को लेकर किसी ने भी व्यापारी संगठनों से ना ही संपर्क किया है और ना ही समर्थन मांगा है इसलिए दिल्ली के सभी 700 बाजार पूरी तरह से खुले रहेंगे, इसके अलावा सभी 56 इंडस्ट्रियल एरिया भी खुले रहेंगे.
भारत बंद को समर्थन, बीजेपी–कांग्रेस का है आरक्षण विरोधी षड्यंत्र– मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भारत बंद का समर्थन करते हुए कहा कि बीएसपी का भारत बंद को समर्थन है क्योंकि भाजपा व कांग्रेस आदि पार्टियों का आरक्षण विरोधी षड्यंत्र है. इसे निष्प्रभावी बनाकर अन्ततः खत्म करने की मिलीभगत है. 1 अगस्त 2024 को SC-ST के उपवर्गीकरण व इनमें क्रीमीलेयर सम्बंधी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध लोगों में रोष व आक्रोश है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध
अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ पर कई दलित संगठनों को आपत्ति है और वो इसका लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी को देखते हुए आज बंद का ऐलान किया गया है, जिसका कई सियासी दलों ने समर्थन किया है.
राज्य अपनी मर्जी से फैसला नहीं ले सकते– सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने कोटे के अंदर कोटे की अनुमति राज्य सरकारों को देते हुए का था कि राज्य अपनी मर्जी और राजनीतिक महत्वाकांक्षा के आधार पर फैसला नहीं ले सकते. अगर ऐसा होता है तो उनके फैसले की न्यायिक समीक्षा की जा सकती है. अगर कोई राज्य किसी जाति को कोटे के अंदर कोटा देती है तो उसे साबित करना होगा कि ऐसा पिछड़ेपन के आधार पर ही किया गया है.
SC-ST कैटेगरी के भीतर नई सब कैटेगरी का विरोध
बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के कोटे में कोटा दिए जाने को मंजूरी दी थी. कोर्ट ने कहा था कि SC-ST कैटेगरी के भीतर नई सब कैटेगरी बना सकते हैं और इसके तहत अति पिछड़े तबके को अलग से रिजर्वेशन दे सकते हैं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के लिए भी कहा है.
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने आज भारत बंद बुलाया
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने आज भारत बंद बुलाया है. भारत बंद के दौरान सार्वजनक परिवहन सेवाओं पर इसका असर पड़ सकता है. हालांकि अस्पताल और एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी.
SC-ST आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के विरोध में दलित संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. कोर्ट के फैसले के खिलाफ आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने आज भारत बंद बुलाया है. कई दलित संगठनों ने इस बंद का समर्थन किया है. आरक्षण मुद्दे पर बुलाए गए “भारत बंद” को समाजवादी पार्टी का भरपूर समर्थन है. समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता,संगठन और नेता “भारत बंद” हिस्सा लेंगे. वहीं, भारत बंद को बहुजन समाज पार्टी का भी समर्थन मिल गया है. बीएसपी की ओर से सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं को भारत बंद में शामिल होने की अपील की गई है. इसके अलावा भी कई और पार्टियों ने इस बंद का समर्थन किया है.




