
नशे के विरुद्ध सतना सिटी कोतवाली पुलिस की बडी कार्यवाही 14 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक डा. शिवेन्द्र सिंह बघेल के दिशा निर्दशन एवं
नगर पुलिस अधीक्षक महोदय महेन्द्र सिंह चौहान के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक
शंखधर द्विवेदी के नेतृत्व मे की गई कार्यवाही
घटना का विवरण
दिनांक 03.09.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली
की आयुष्मान रोड सतना मे लाला कुशवाहा के
आफिस मे एक व्यक्ति अवैध गांजा बिक्री हेतु रखा
हुआ है बेचने के लिए ग्राहको का इंतजार कर रहा है।
मुखबिर की सूचना पर तत्काल पुलिस रवाना होकर
मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुँचकर घेराबंदी
किए, जहाँ पर एक व्यक्ति नीले कलर की बडी पन्नी एवं
एक सफेद प्लास्टिक की पन्नी रखे मिला। जो पुलिस
को देखकर भागने का प्रयास किया । जिसे पुलिस के
द्वारा पकडकर अभिरक्षा मे लेकर विधिवत कार्यवाही
करते हुए नाम पता पूछा गया जिसने अपना नाम
रंजीत जैसवाल पिता अमृतलाल जायसवाल उम्र 27
वर्ष निवासी सितपुरा थाना नागौद जिला सतना का
होना बताया। संदेही से पन्नी मे रखे सामान के बारे मे
पूँछा गया जो गांजा होना बताया। पुलिस द्वारा मौके
पर अपराध धारा 08/20 एन डी पी एस एक्ट एवं
111 बी एन एस की संपूर्ण कार्यवाही की जाकर
गिरफ्तारशुदा आरोपी के कब्जे से 14 किलो 600 ग्राम
गांजा कीमती 146000/-रूपये का जप्त किया गया
बाद आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही
करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
नाम रंजीत जैसवाल पिता अमृतलाल जायसवाल उम्र
27 वर्ष निवासी सितपुरा थाना नागौद जिला सतना (म.प्र.)
मशरूका
14 किलो 600 ग्राम गांजा कीमती 146000/-रूपये