A2Z सभी खबर सभी जिले की

महिला प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट करकेट्रांसफर कराई रकम: बोला-आपके खिलाफह्यूमन ट्रैफकिंग-मनी लांड्रिग की FIR, 1:30घंटे कैमरे के सामने बैठाया

मुरादाबाद में एक महिला एसोसिएट प्रोफेसर को

डिजिटल अरेस्ट करके साइबर लु्टेरो ने 32 हजार रुपएट्रांसफर करा लिए। दिल्ली साइबर सेल का पुलिसअधिकारी बनकर साइबर लुटेरे ने महिला प्रोफेसर कोवीडियो कॉल की। इसके बाद इंटेरोगेशन के नाम परमहिला प्रोफेसर को डेढ़ घंटे तक कैमरे के सामने बैठाकर

रखा।

खुद को पुलिस अधिकारी बताने वाला लुटेरा पुलिस कीयूनिफॉर्म में था। उसने महिला प्रोफेसर को धमकाया किआपके खिलाफ CBI ने मनी लॉड्रिंग, ह्यूमन टरैफकिंगऔर ऑर्गन ट्रैफिकिंग का मामला दर्ज किया है। आपकोलंबे समय तक जेल में जाना पड़ सकता है। अगर आपइससे बचना चाहती हैं तो पूछताछ में सहयोग करें औरमांगी गई सभी जानकारियां उपलब्ध कराएं।

मुरादाबाद में डिजिटल अरेस्ट करके ठगी करने का येमामला दिल्ली रोड पर पाकबड़ा थाना क्षेत्र में स्थित एकप्राइवेट यूनिवर्सिटी की महिला एसोसिएट प्रोफेसर सेजुड़ा है। साइबर लुटेरों ने इस महिला प्रोफेसर को इसकदर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया कि घटना के बारेमें बताते हुए वो रोने लगती हैं।
महिला प्रोरफेसर ने अपना नाम उजागर नहीं करने कीशर्त पर इस घटना के बारे में पूरी बात बताई। आप भीपढ़िए महिला प्रोफेसर की जूुबानी डिजिटल अरेस्ट सेलेकर रकम वसूली तक की पूरी कहानी-

एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर हूं। 7नवंबर यानी गुरुवार को दोपहर करीब 12:50 बजे मेरेमोबाइल पर एक अंजान नंबर (8750867045) सेकॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं मुरादाबादसेशन कोर्ट से ज्यूडिशियल असिस्टेंट अभिषेक शर्माबोल रहा हू।

उस व्यक्ति ने मुझसे कहा कि आपके खिलाफ एकमामले में समन जारी हुए थे। लेकिन आपने समनरिसीव नहीं किए हैं। कॉल करने वाले शख्स ने कहा किये मामला आपके आधार नंबर पर किसी अन्य व्यक्तिने मोबाइल सिम जारी कराकर नाबालिग लड़कियों कोअश्लील मैसेज और वीडियो भेजने का है। कॉल करनेवाले ने कहा कि आप इस मामले के निस्तारण के लिएदिल्ली क्राइम ब्रांच से संपर्क कर लीजिए।महिला प्रोफेसर बताती हैं- इसके बाद दोपहर में 1:24बजे एक अन्य नंबर (7259681404) से मेरे नंबर परवॉट्सऐप वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाले ने पुलिसकी यूनिफॉर्म पहनी थी। उसने अपना परिचय दिल्लीसाइबर सेल के पुलिस अधिकारी विनय कुमार के रूप मेंदिया।

उसने मुझसे कहा कि आपके खिलाफ मनी लॉड़िंग,ह्यूमन ट्रैफकिंग, ऑर्गन ट्रफकिंग और हैरेसमेंट आदिकी 18 FIR CBI ने दजर्ज की हैं। काफी देर तक उसनेमुझे बातों में उलझाए रखा। कहा कि ये अधिकारिकइंटेरोगेशन है। इसके पूरा होने तक आप कैमरे के सामनेसे नहीं हट सकती हैं। आपको डिटेन किया गया है।

महिला प्रोफेसर बताती हैं- साइबर लुटेरे ने कहा किआपके खिलाफ दर्ज मामलों की जांच करने के लिएआपके सभी बैंक खातों की डिटेल चाहिए। आपके खातोंसे 7 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ हैं। बार-बार जेलजाने और पूरे परिवार के बर्बाद हो जाने का डर दिखाकरउसने मुझसे मेरे बैंक खातों के बारे में पूरी जानकारी लेउसने कहा कि आपकी इन मामलों में संलिप्तता नहींहै, इसकी जांच करने के लिए आपको 32451 रुपएUPI के माध्यम से RB1 में अभी ट्रासफर करने होंगे।इसके बाद उसने एक नंबर भेजा। जिस पर मैंने ये रकमट्रांसफर कर दी। डिटेल में प्राप्त करने वाले का नामअजित सिंह आ रहा है।

महिला प्रोफेसर बोलीं- इसके बाद वो साइबर ठग फिरसे और रकम ट्रांसफर करने के लिए कहने लगा। उसने

म्यूचुअल फंड्स और दूसरी सेविंग्स के बारे में भीजानकारी मांगी। मैं उसके टॉर्चर से तंग आकर रोने लगीथी। मैंने कहा भी कि मैं अपने परिवार में किसी से बातकर लेती हूं। लेकिन उसने कहा कि आप कैमरे के सामनेसे नहीं हट सकती हैं और पूछताछ पूरी होने तक किसीसे संपर्क भी नहीं कर सकती हैं। बाद में मुझे बहुत डरलगा तो मैंने कॉल डिस्कनेक्ट कर दी।

महिला प्रोफेसर ने साइबर सेल में दर्ज कराई शिकायतमहिला प्रोफेसर ने कॉल कटने के बाद इस घटना केबारे में अपने पति और अन्य परिजनों को जानकारी दी।इसके बाद पीड़िता ने मुरादाबाद साइबर सेल में घटनाकी बाबत एक ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई है।मुरादाबाद पत्रकार रिपोर्टर

Back to top button
error: Content is protected !!