किशनगंज: पोठिया प्रखंड क्षेत्र मे छठ उत्सव शांतिपूर्ण माहौल मे सम्पन हुआ छठ व्रतियों के साथ-साथ प्रशासन भी अंतिम तैयारियों की निगरानी में जुटे रहे| छठ पर्व शांतिपूर्वक का का श्रेय पोठिया बीडीओ मोहम्मद आसिफ,को पोठिया सीओ मोहित राज,बीपीआरओ सादाब अनवर,पोठिया थाना अध्यक्ष निशाकांत कुमार,पीएसआई प्रदीप कुमार,अर्राबाड़ी थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार,पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, छत्तरगाछ पुलिस कैंप प्रभारी राजू कुमार को जाता है प्रखंड क्षेत्र के थाना प्रभारी एवं कैंप प्रभारी ने छठ पूजा के दौरान अहम् भूमिका निभाई है पोठिया पदाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन ने रात-दिन निरिक्षण करते हुए हर छठ घाट पर एवं असामाजिक तत्वों पर हमेशा पैनी नजर बनाकर रखे हुए थे इसी क्रम मे बृहस्पतिवार शाम को पोठिया प्रखंड क्षेत्र के रोटीपट्टी पोठिया बाजार, घियागांव,तैयाबपुर महानंदा पुल, पुरंदरपुर,रमणीया पोखर,एवं रायपुर खरखरी, रतुआ, सीताझारी,छठ घाटों का पुलिस प्रशासन ने स्थलीय निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे| इस दौरान छठ पूजा कमेटियों को लाइटिंग वस्त्र चेंजिंग व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश देते रहे| छठ पर्व पर रात-दिन एक करके मेहनत करते दिखे थाना अध्यक्ष निशाकांत कुमार इन्होने कहा की पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हर छठ घाट का हमारे द्वारा ससमय निरीक्षण किया गया| जिन नदी के घाटों पर खतरे की आशंका दिखी उक्त घाटों में खतरे से बचने के लिए विशेष ध्यान दिया गया| उन्होंने कहा कि कुछ घाटों पर पर्याप्त रोशनी के साथ-साथ प्रशिक्षित गोताखोरों एवं पुलिस बल की तैनाती रखी गई.पोठिया पुलिस ने शांतिपूर्ण छठ पूजा संपन्न को लेकर सभी जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी को पुलिस के सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया|
0