रामगंगा नदी पर लगा विशाल मेला
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के शुभ अवसर पर सुरजननगर क्षेत्र के ग्राम बलिया के पास बह रही रामगंगा नदी परविशाल मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में बलिया,बल्लमगढ़, जयनगर, सुरजन नगर, रामपुर घोगर, बेरखेड़ा,जटपुरा, महावतपुर, लालापुर पीपलसाना, नाजर पट्टी, बंदेवाली मंडिया, कनकपुर पीपली, बहापुर, दुल्लापुर आदिलगभग दो दर्जन गांव से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।यहां पर पहुंचे हुए श्रद्धालुओं ने गंगा नदी के किनारे पूजाअर्चना के बाद विधि-विधान के साथ गंगा नदी में प्रसादचढ़ाया। इसके साथ ही अत्यधिक संख्या में परिवारों ने अपनेनवजात शिशुओं के सर के बालों का मुंडन करवाकर उनबालों को गंगा नदी में अर्पण किया। खेल खिलौने, मिठाई,खाद्य सामग्री, शृंगारिक सामान, घरेलू उपयोग में आने वालीवस्तुएं, चाट पकौड़ी आदि की दुकानें भी लगीं। बच्चों औरमहिलाओं ने झूलों का भी आनंद उठाया।मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद