मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत बीएलओ प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक 20 नवंबर को
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र-77 सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के तहत मतदाता सूची का कार्य प्रक्रियाधीन है। उपरोक्त अभियान के तहत नवीन मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा मृत व्यक्तियों का परीक्षण कर विलोपित करने तथा संशोधन एवं डी.एस.ई. व पी.एस.ई. तथा अन्य कार्य समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाना है। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निर्वाचन कार्य में आपेक्षित प्रगति न आने से समस्त बी.एल.ओ. की आवश्यक समीक्षा बैठक मतदान केन्द्रवार आयोजित की गई है। आयोजित प्रशिक्षण में सभी बी.एल.ओ. आवश्यक रूप से नियत दिनांक एवं समय पर जनपद पंचायत सीधी के सभागार में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अनुपस्थित रहने पर निर्वाचन नियमों के तहत नियमानुसार कार्यवाही संबंधित पर की जावेगी। समस्त बी.एल.ओ. समीक्षा बैठक दिनांक को अपने-अपने मतदान केन्द्रों के किये गये कार्यप्रगति की जानकारी लेकर समीक्षा बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होने बताया कि समीक्षा बैठक जनपद पंचायत सीधी के सभागार में दो पालियों में आयोजित की गई है। प्रथम पाली दिनांक 20.11.2024 को सुबह 11 बजे से 12 बजे तक मतदान केन्द्र क्रमांक 01 से 150 तक एवं द्वितीय पाली मतदान केन्द्र क्रमांक 151 से 293 तक दोपहर 12.15 से 1.15 बजे तक समीक्षा बैठक आयोजित की गई है।