तत्काल बाल न काटने पर नाई को पीटा, केस दर्ज
मुरादाबाद। सैलून में तत्काल बाल न काटने पर युवक नेनाई को मारपीट कर घायल कर दिया। उसके पिता के साथभी मारपीट की गई। शिकायत पर नागफनी थाना पुलिसने केस दर्ज किया है। नागफनी थाना क्षेत्र के बंगाला गांवनिवासी महबूब अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया किवह दसवांघाट रामगंगा रोड स्थित दुकान में बीते करीब 6-7साल से सैलून का संचालन करता है। महब्ब अली के अनुसारबीते दिन वह अपनी दुकान पर काम कर रहा था, उसी समयनागफनी के ही नेता वाली गली रामगंगा रोड निवासी विकासदुकान पर बाल की कटिंग कराने आया। महबूब अली केअनुसार उस समय दुकान पर कई ग्राहक थे। इस दौरानविकास से कह दिया कि बैठ जाओ अभी कटिंग कर दूंगा।लेकिन, वह इंतजार करने के लिए कहने पर भड़क गया औरगाली-गलौज करने लगा। गाली देने से मना करने पर मारपीटकर जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। इतना हीनहीं सड़क पर पत्थर उठाकर दुकान पर मारने लगा।
मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद