मध्यप्रदेशसुसनेर

एक लाख से अधिक आंगनबाड़ी और 74 हजार आशा कार्यकर्ताओं को लाभ

एक लाख से अधिक आंगनबाड़ी और 74 हजार आशा कार्यकर्ताओं को लाभ

भोपाल (राज्य ब्यूरो)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को भी आयुष्मान योजना का लाभ देने की घोषणा की है। इससे प्रदेश में एक लाख से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका एवं 74,296 आशा कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षकों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसमें अन्य आयुष्मान हितग्राहियों की तरह इनके पूरे परिवार को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक के निश्शुल्क कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी। अन्य राज्यों की तुलना में प्रदेश में इन्हें जल्दी इस योजना का लाभ मिलने

लगेगा। इसकी वजह यह है कि अंतरिम बजट में घोषणा के पहले ही राज्य सरकार ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव के पहले अलग-अलग सम्मेलन में इन्हें आयुष्मान योजना की परिधि में लाने की बात कही थी। अब इस पर काम शुरू हो गया है।

आंगनबाड़ी केंद्र

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!