
जयपुर ग्रामीण
चौमू में मोरीजा रोड़ पर पुलिया के पास लम्बा जाम लग गया जिससे वाहन चालक और यात्री कई घंटों तक परेशान होते रहे।
शहर से बाहर निकलते ही एन एच 52 की पुलिया के पास चारों तरफ से रोड़ निकलती है जिस पर आए दिन जाम लग जाता है। ऐसा ही आज दो बजे से लगातार जाम की स्थिति बनी रही। जिसके कारण लोगों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वैसे अभी सड़क सुरक्षा अभियान भी चलाया जा रहा है लेकिन सारा खेल केवल कागजों में ही चलता है।











