बांदा, । जिला अधिकारी जे. रीभा ने ब्लॉक तिन्दवारी का निरीक्षण किया। बीडीओ को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायतवार कराये जा रहे कार्यों की रिपोर्ट पत्रावली में तैयार करके रिकार्ड रखे जाएं।
मनरेगा कार्य में प्रगति रिपोर्ट चेक करते हुए डिमाण्ड के अनुसार जाब कार्डों को समय से बनाये जाने व कार्यों को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। एनआरएलएम के अन्तर्गत समूहों को क्रेडिट लिंकेज कराने व ऋण दिलाये जाने के लिए बैंकों में लम्बित आवेदनों का लीड बैंक मैनेजर एवं सम्बन्धित बैंक शाखा प्रबन्धकों से संम्पर्क कर शीघ्र निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायतों में कलस्टर के अनुसार ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की ड्यूटी तिथि निर्धारित कर लगाये जाने के निर्देश दिये। मॉडल गांवों सहित अन्य राजस्व ग्रामों में कूड़ा निस्तारण के लिए आरआरसी सेन्टर के संचालन तथा निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत ब्लाक परिसर में खोली गयी प्रेरणा कैन्टीन के बाहर गन्दगी मिली। नाराजगी जताते हुए सफाई की समुचित व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दिये। ब्लाक मुख्यालय के बाहर सड़क के किनारे दुकान लगी होने व गन्दगी मिलने पर सफाई कराये जाने के निर्देश दिये।