A2Z सभी खबर सभी जिले की

एनसीसी ए प्रमाण पत्र परीक्षा संपन्न 40 के कैडेटों ने लिया भाग।

पाली:- स्थानिय वंदे मातरम शिक्षण संस्थान जयनगर पाली में 6 राजस्थान बटालियन एनसीसी जोधपुर के कमांडिंग आफिसर कर्नल वीके चौहान वा एडम ऑफिसर अमरजीत कौर के निर्देशन में एनसीसी ए प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन किया गयाप्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह बालावत ने बताया कि स्थानीय विद्यालय के एनसीसी अधिकारी जसराज सिंह भाटी नायक सूबेदार बद्री नारायण हवलदार आरिफ खान व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहट के एनसीसी अधिकारी मोहम्मद उमर शेख के द्वारा परीक्षा संपन्न करवाई गई ।जिसमें वंदे मातरम विद्यालय के 20 कैडेट व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहट के 20 कैडेटों ने भाग लिया कुल 40 कैडेटों ने भाग लिया जिसमें ड्रिल वेपन ट्रेनिंग स्पेशल एजुकेशन से सम्बंधित लिखित व प्रैक्टिकल के 550 अंकों की परीक्षा ली गई परीक्षा के दौरान एनसीसी विलियटर प्रमोद दास वैष्णव ने सहयोग किया। अंत मैं विद्यालय संचालक शक्ति सिंह जी भाटी ने सभी कैडेटों व अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Vande Bharat Live Tv News

Devendra Suthar

Devendra Jangid ZEE INDIA NEWS 24*7" एक न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो भारत से संबंधित ताज़ा समाचार और विश्लेषण प्रदान करता है। Helpline 9462600356
Back to top button
error: Content is protected !!