A2Z सभी खबर सभी जिले की

ललितपुर में चिटफंड कंपनी पर ठगी का आरोप; मास्टरमाइंड सहित 26 पर फिर FIR – LUCC FRAUD

कम समय में पैसा दोगुना करने का झांसा देने का आरोप, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी



चिटफंड कंपनी बनाकर करोड़ों की ठगी के आरोपी और 50 हजार के इनामिया रवि तिवारी सहित 26 लोगों पर फिर मुकदमा दर्ज किया गया है. पहले से कई ठगी के मामलों में वह जेल में है. ललितपुर में चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों को कम समय में दोगुना पैसा देने के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए हड़पने वाली कंपनी के एमडी सहित 26 लोगों पर कोतवाली सदर में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में कई आरोपी अभी जेल में बंद हैं. आरोपी कंपनी का एमडी समीर अग्रवाल फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 रुपए का इनाम ललितपुर पुलिस ने घोषित कर रखा है. एसपी ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच की बात कही है.

पीड़ितों ने दर्ज कराई शिकायत
जानकारी के मुताबिक कोतवाली सदर के ग्राम बिरधा निवासी रेखा बरार पत्नी राकेश बरार ने पुलिस को बताया कि मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही थी. साल 2019 में कस्बा बिरधा में एलयूसीसी नाम चिटफंड कम्पनी की शाखा सतीश चन्द्र जैन द्वारा खोली गई. उसके पास वर्ष 2019 में आलोक जैन, रविशंकर तिवारी, सुरेन्द्रपाल सिंह, शैली बजाज तिवारी, विनोद तिवारी, राहुल तिवारी, शबाब रिजवी, हरदेव पटेल, महेश प्रसाद रजक, रिजवान, मुकेश जैन, नीरज जैन, द्वारिका झा, जगत सिंह, अशोक कुमार अहिरवार, मानसिंह अहिरवार, आलोक पाठक, जमाल अहमद खान आदि कई गाड़ियों से आए और बिरधा में एलयूसीसी की शाखा पर मीटिंग की गई. इसमें सतीश चन्द्र जैन ने उसे व उसके साथियों को बैठक में बुलाया था।

एटीएम मशीनें लगाकर दिलाया विश्वास
बताया कि यह सोसायटी आरबीआई से अधिकृत है और अन्य बैंको की तरह कई प्रदेशो में काम कर रही है. इसके बाद समीर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, आरके शेट्टी, संजय मुदगल, श्रेयष तलपडे, परिक्षित पारसे आदि के साथ मिलकर लक की शाखाओं में एटीएम मशीन भी स्थापित कराई गई. निवेशकर्ताओ की सुविधा के लिए एटीएम वैन चालू की गई. एलयूसीसी में धन का निवेश करने पर कम समय में दोगुना पैसा वापस मिलेगा और ज्यादा पैसा जमा करने पर निवेशकर्ता को उपहार के तौर पर नगदी, कार आदि से भी सम्मानित किया जाएगा.

बड़ी कंपनियों में पैसा लगाने की बात कही:
बताया किइस सोसायटी में धन का निवेश करने पर वह लोग इस धन को रियल स्टेट, गोल्ड माइन्स, कोयला कारोबार आदि में देश के अंदर और देश के बाहर निवेश कर रहे हैं. बताया गया कि वह लोग कपनी में धन का निवेश करते एवं कराते हैं. उन लोगो को अल्टो, स्कॉर्पियो, एक्सयूवी, फॉर्चूनर, मर्सिडीज आदि से सम्मानित किया जाएगा. उस समय मौके पर मौजूद कारों को भी इसी सोसायटी के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना बताया गया. इन लोगों द्वारा निवेश किए हुए धन को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए समय से भुगतान करने का विश्वास दिलाया था. उन लोगों द्वारा सोसायटी से संबंधित किताबें और अन्य दस्तावेज दिखाकर सोसायटी को पूरी तरह वैध होने का भरोसा दिलाया गया.
इसके चलते वह व उसके साथी उन लोगों की बातों में आ गए. उन लोगो ने इनके विश्वास में आकर अपने बच्चों के अच्छे भविष्य, वृद्ध परिजनों के अच्छे उपचार के लिए घर की जमापूंजी और जेवरात बेचकर इनकी विभिन्न योजनाओ में निवेश कर दिया. रेखा ने बताया कि उसने अपना तथा अपने संबंधियों से निवेश कराया था, यह लोग बाद में भी कई बार इस शाखा पर और ललितपुर में मीटिंग के समय बुलाते थे. आरोप है कि जब उसके जमा धन की समयावधि पूरी हो गई, जब उनसे पैसा वापिस मांगा गया, तो उनके द्वारा पैसा नहीं दिया गया. षडयंत्रपूर्वक उसका व उसके साथियों का पैसा हड़प लिया गया. जुलाई 2024 में जमा पैसा वापिस मांगने के लिए सतीश चन्द्र जैन के पास गए तो सतीश जैन और उसके अन्य साथियो ने गाली गलौज करके जान से मारन की धमकी देते हुए भगा दिया. इस पर पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा दिया.
वहीं, इस बारे में एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि कंपनी पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, उनकी जांच की जा रही है. ललितपुर समेत कई अन्य राज्यों में इनके खिलाफ मामले दर्ज है, इनकी जांच की जा रही है. आरोपी रवि तिवारी समेत 26 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है रिपोर्टर वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज

Jitendra Singh Kushwaha

Vande Bharat Live TV News Ghazipur Uttar Pradesh
Back to top button
error: Content is protected !!