
मैनपुरी के थाना बेवर में एक महिला को गोली लगने का मामला सामने आया है। कस्बा बेवर के मोटा रोड निवासी 24 वर्षीय रिचा यादव को सोमवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई । परिजन घायल रिचा को सीधी जिला अस्पताल ले गए। उन्होंने पुलिस को घटाना की सूचना नहीं दी। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिचा को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टर केअनुसर अब उनकी हालत खतरे से बाहर है। बेवर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें महिला को गोली लगने कीसूचना मिली थी । पुलिस जब महिला के घर जांच के लिए पहुंची। तो वहां कोई नहीं मिला । परिजनों ने अभी तक पुलिस को घटना के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।