
बेटी फाउंडेशन क्लब की ओर से होटल ग्रांड सफारी जयपुर में बी.एफ.सी. फेस्टिवल का आयोजन किया गया ,बीएफसी टॉक शो में महिला उद्यमिता पर चर्चा और 51 महिलाओं का सम्मान एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक आयोजन है। आंचल पूरी की उपस्थिति और उनके द्वारा साझा किए गए बिजनेस मंत्र निश्चित रूप से महिलाओं के लिए प्रेरणादायक होंगे।
इस तरह के आयोजन महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में होटल ग्रांड सफारी के डायरेक्टर पवन गोयल, ऐस. जी. एम. आउटडोर के डायरेक्टर जेडी महेश्वरी, फिल्म निर्माता अमित बोकाडिया, करण प्रोडक्शन हाउस के एमडी अंकेश माथुर, रुद्रांश प्रॉपर्टी के डायरेक्टर अंकुश शर्मा, रेल लावो संघर्ष समिति टोंक के अध्यक्ष अकबर खान, भिंडा रियल स्टेट के डायरेक्टर नंदकिशोर भिंडा, ऐस. एम. ऐस. स्पोर्ट्स अकादमी के डायरेक्टर डॉक्टर गोविंद सिंह, आर्यन कॉलोनाइजर दूदू के डायरेक्टर हनीफ शेख,फ़िल्म प्रोड्यूसर महावीर बोकाडिया ने शिरकत की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहित दुबे, राहुल कपूर, सुनीता मीना, ममता जायसवाल, पूजा शर्मा, प्रियंका मीना, शनाया शर्मा, अमन वर्मा, अर्चना यादव, संजीव चंद्रावत, संदीप पालीवाल, योगेश खण्डेलवाल, अंकित गर्ग, सपना फुटेला, मास्टरशेफ अरुण चौहान, सुहान खान, रक्षित सारस्वत, अभय नागि, औरा वीरमानी , अंजू यादव, सोनू अग्रवाल, एडवोकेट शिव जोशी, नेहा शर्मा, प्रीति चौधरी, नीरजा चौधरी, मेघा नायिवाल, पिया चंदेल, सोनल शर्मा, प्रिया राठौर, आसमा खान, सुमन बदयाल,शैलजा बंसल, साबिर कुरेशी, नीलम त्यागी, अंबिका माथुर, तमन्ना शेखावत, शहनाज बानो,राम निवास चौधरी, ब्रिज मोहन शर्मा, किशोर गीथाला , अनीता शर्मा, मीनाक्षी जैन, दीपा शर्मा, अर्पित दधीच ,दीपक सोनी, करण परिहार, शुभम खण्डेलवाल, मेहुल माथुर, सपना जैन, प्रियंका गोयल सहित अनेक मेहमानों ने शिरकत की, बेटी फाउंडेशन के राहुल शर्मा और राज शर्मा ने बताया की कार्यक्रम की थीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान पर रहीं, सभी मेहमानों को और आयोजन समिति को जयपुर लोकसभा सांसद मंजू शर्मा ने बधाई दी