
चार दिन से चल रहा सफाई कर्मचारियों
का धरना समाप्त, सुकमा कंपनी पर होगी जांच
नगर निगम में पिछले चार दिनों से चल रहा सफाई कर्मचारी यूनियन का धरना नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा से वार्ता के बाद शुक्रवार को समाप्त हो गया। धरने का मुख्य कारण सुकमा कंपनी द्वारा पुराने संविदा कर्मचारियों को हटाकर नए लोगों की नियुक्ति और दुर्व्यवहार की शिकायतें थीं। नगर आयुक्त ने यूनियन की 8 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कंपनी को सुधार के लिए दो महीने का समय दिया है। संघ अध्यक्ष प्रदीप भंडारी व महामंत्री ने बताया कि यदि निर्धारित समय में सुधार नहीं हुआ तो सुकमा कंपनी को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। पांच महीनों से स्वच्छता सेवाओं पर असर पड़ने की बात भी संघ ने उठाई।










