



रिपोर्टर राजमल सैनी
करमोदा (सवाई माधोपुर)
9351150947
एक परींडा मेरा भी अभियान अवनरत जारी निमली रोड़ सीता माता तक बांधें परीडें
सवाई माधोपुर | आज मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप सवाई माधोपुर की ओर से निमली रोड़ से सीता माता तक एक परिंडा मेरा भी अभियान के तहत बेजुबान पक्षीयो के लिए परिंडे बांधे गए ।
ग्रुप के प्रभारी श्रवण सिंह गवारिया ने बताया कि इस बढ़ते तापमान में परिंदों के लिए पेड़ों पर मिट्टी से निर्मित परिंडे बांधकर उनमें पानी भरा गया। एवं नियमित देखभाल करने की जिम्मेदारी ली गई।
इस अवसर पर सहसचिव योगहंस सैनी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रकृति का संरक्षण केवल हमारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हमारा नैतिक कर्तव्य भी है। जैसे हम अपनी देखभाल करते हैं, वैसे ही हमें उन बेजुबान प्राणियों की भी चिंता करनी चाहिए जो हमारी तरह अपनी जरूरतें व्यक्त नहीं कर सकते। अपने घर की छत या आंगन में एक परिंडा जरूर लगाना चाहिए। यह एक छोटी सी कोशिश न जाने कितनी मासूम जानों को बचा सकती है। वही दूसरी ओर जिला अस्पताल में पिछले 2 माह से आमजनो के लिए देशी मटको का आपके सहयोग से आप सब के लिए शीतल जल सेवा भी अवनरत जारी है जिसमें अस्पताल कार्मिक एवं भामाशाह बढ़-चढ़कर इस नेक कार्य के लिए सहयोग कर रहे हैं। वही भामाशाहो के द्वारा प्रतिदिन बर्फ का सहयोग भी किया जा रहा है। अभियान के दौरान सचिव राजेश सैनी, संरक्षक विनोद कुमावत, विक्की सोलंकी, रूपेन्द्र सिंह सोलंकी, सहित ग्रामीणों ने भी इस पहल में भागीदारी निभाकर प्रतिदिन पानी भरने का संकल्प लिया रही।












