A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

कथावाचक का सिरमौर हुआ या और चोटी काटी

*'यादव कैसे कर सकता है कथा...' इटावा में जाति पूछकर कथा वाचक से मारपीट, बाल मुड़वाया* इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के दादरपुर गांव में एक कथावाचक के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। यादव जाति के कथावाचक मुकुट मणि की चोटी काटकर सिर मुंडवा दिया गया और उन्हें एक महिला के पैर पर नाक रगड़ने को मजबूर किया गया। कथावाचक के साथी के साथ भी मारपीट की गई और उसका सिर मुंडवा दिया गया। आरोपियों ने कथावाचक का हारमोनियम भी तोड़ दिया और साइकिल के पंप से गाड़ी में हवा भरवाई। आरोपियों ने कथावाचक को धमकी देते हुए कहा कि ब्राह्मणों के गांव में भागवत पाठ करने की हिम्मत कैसे की। घटना 22 जून की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। *कथावाचक का आरोप* कथावाचक मुकुट मणि ने आरोप लगाया है कि यादव होने की वजह से उनके साथ मारपीट की गई है। *इटावा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई* इटावा पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर 02 व्यक्तियों की इच्छा के विरुद्ध केश काटने एवं मारपीट करने, बंधक बनाने तथा अभद्र व्यवहार करने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। *गिरफ्तार अभियुक्त* 1. आशीष तिवारी पुत्र राजीव कुमार तिवारी निवासी गांव दादरपुर थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र 21 वर्ष। 2. उत्तम अवस्थी पुत्र प्रदीप अवस्थी निवासी गांव दादरपुर थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र 19 वर्ष। 3. प्रथम दुबे उर्फ मनु दुबे पुत्र सयश कुमार दुबे निवासी गांव दादरपुर थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र 24 वर्ष। 4. निक्की अवस्थी पुत्र बृजेश अवस्थी निवासी गांव दादरपुर थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र 30 वर्ष (केश काटने वाला)।

Back to top button
error: Content is protected !!