
रामपुरा(जालौन):- नमामि गंगे योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर जल योजना के तहित पानी पहुचाने की कवायद सरकार द्वारा की गई हैं। लेकिन इसका लाभ जमीनी स्तर पर शून्य हैं।
विकास खण्ड रामपुरा की ग्राम पंचायत पचोखरा, ग्राम पंचायत सिद्धपुरा व ग्राम भैलावली में नमामि गंगे योजना के तहित गांवों में पाइप लाइनों को दो वर्ष पहले ही डाल दी गई हैं। लेकिन आजतक इन पाइप लाइनों से पानी की एक बूंद भी बाहर नहीं निकली। इन गांवों में जहाँ भी पानी की पाइप लाइने डाली गई वहाँ अच्छी भलि सड़कों को खोदकर मिट्टी से ही भर दिया हैं। जब से अब तक उन सड़को का हाल ज्यो के त्यों हैं। ग्राम पचोखरा के ग्रामीण जितेंद्र त्रिपाठी , अनिल, सोमित तथा ग्राम सिद्धपुरा के ग्रामीण अरविंद सिंह भदौरिया ,सुरेन्द्र सिंह,जगदीश सिंह राजावत, संतोष रायपुरिया ,जयवीर भैलावली, लल्लू यादव भैलावली,प्रेम नारायण भैलावली आदि लोगों ने बताया कि नमामि गंगे योजना के तहित लगभग दो वर्ष पूर्व उनके गाँवो की अच्छी भलि सड़को को खोदकर पानी की पाइप लाइनों को बिछा दिया गया है। लेकिन आजतक इन लाइनों में पानी नहीं छोड़ा गया। सड़को को खोदकर उनके ऊपर मिट्टी डालकर ऐसे ही छोड़कर ठेकेदार भाग गये हैं। सड़क को लेकर कई बार ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की गई। लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। नमामि गंगे योजना के अंतर्गत डाली गई पाइप लाइनों से ग्रामीणों को अभीतक इसका कोई लाभ नहीं मिल सका हैं।