वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर-: मंगलवार देर रात से शुरू हुई तेज बारिश कल बुधवार की सुबह तक जारी रही। तेज बारिश के चलते कई बस्तियों में पानी जमा रहा। उत्तर नागपुर की गड्डी गोदाम, कामठीरोड, उप्पलवाड़ी, ऑटोमोटिव चौक, यशोधरानगर, आदि जगहों पर कई क्षेत्रों मे सड़कों गलियों में पानी जमा हो गया। ऑटोमोटिव चौक रिंगरोड पर भी बारिश का पानी जमा हो जाने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। योगी अरविंद पीली नदी मे पानी उफान पर रहा। यहां पर झुग्गी झोंपडियो मे रहने वालों को तेज बारिश से परेशानी झेलनी पड़ी।