
गोण्डा जिले के करनैलगंज तहसील के नकहरा गाँव मे बाढ़ की समस्या से ग्रामीणों स्थिति की जानकारी लेने आज नकहरा में करनैलगंज विधायक श्री अजय सिंह का आगमन हुआ ।
उन्होंने लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और प्रशासन की ओर से उनकी समस्याओं का समाधान करवाने का अस्वाशन दिया।
उनके इस आगमन पर ग्रामवाशी अजय कुमार गोस्वामी ,मुन्ना गोस्वामी, राजेश निषाद, रमेश गौतम व अन्य लोग मौजूद रहे।
इसी के चलते बाढ़ चौकी गौरा सिंह पुर में नकहरा के बाढ़ पीड़ितो को बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया।
जिसमे 5 किलो लैया, चना 10 किलो आलू ,10 किलो आटा, 10 किलो चावल ,1 तिरपाल ,1 बाल्टी व अन्य सामग्री का वितरण किया गया
इस वितरण में करनैलगंज के तहसीलदार श्री सुभद्र प्रसाद, क्षेत्रीय लेखपाल श्री बृजेश श्रीवास्तव, लेखपाल श्री तेजबहादुर, राजस्व निरीक्षक श्री भानू प्रकाश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।