A2Z सभी खबर सभी जिले की

खाद की किल्ल्त पर आप पार्टी ने जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

पीलीभीत। प्रदेश में खाद की भारी किल्लत के कारण किसानों को घंटों लाइन में लगने के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही है। यह सरकार की घोर नाकामी और किसानों के साथ किया जा रहा अन्याय है। इसी गंभीर मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीलीभीत में जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा के नेतृत्व में एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष/जिला प्रभारी एड. सुनीता गंगवार जी की उपस्थिति में जिला मुख्यालय पर अपना विरोध दर्ज कराया और मा. राज्यपाल महोदया को सम्बोधित ज्ञापन, प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
जिलाप्रभारी सुनीता गंगवार जी ने इस मौके पर कहा कि योगी सरकार की लापरवाही ने किसानों की कमर तोड़ दी है। खेती का मौसम चल रहा है और किसानों को खाद उपलब्ध न कराना सीधे-सीधे उनकी आजीविका पर हमला है। यह प्रदेशव्यापी आंदोलन सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह जी के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर किया गया।
जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा कि यह शर्मनाक है कि किसान अपनी ही धरती पर अन्न उपजाने के लिए बुनियादी सुविधा के लिए तरस रहे हैं। प्रदेश सरकार केवल बड़े उद्योगपतियों की जेब भरने में लगी है, जबकि अन्नदाता दर-दर भटकने को मजबूर है। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी की मांग है कि किसानों को तत्काल पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए, खाद वितरण में भारी भ्रष्टाचार और कालीबाज़ारी खाद वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित हो
दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।
आप पंचायत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पूर्व प्रत्याशी पूरनपुर विधानसभा विनोद कुमार भारती जी ने कहा खेती का मौसम चल रहा है, लेकिन खाद की कमी से बोआई बाधित किसानों को राहत देने के लिए विशेष सहायता पैकेज घोषित किया जाए। योगी सरकार केवल उद्योगपतियों को लाभ पहुँचा रही है, किसानों को प्राथमिकता देकर अन्नदाता के हितों की रक्षा की जाए‌। कार्यक्रम में पंचायत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष/पूर्व प्रत्याशी पूरनपुर विधानसभा विनोद कुमार भारती, हर्ष, प्रराग,अजय वर्मा, राघव गिहार, सुमित, प्रवीण कुमार, समेत कई कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!