A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की बैठक डकरा वीआईपी क्लब में हुआ सम्पन्न।।

बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की बैठक डकरा वीआईपी क्लब में हुआ सम्पन्न।।

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी

खलारी। बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (बीसीकेयू) की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को डकरा वीआईपी क्लब में हुई, जिसकी अध्यक्षता इरफान खान ने की और संचालन तौहीद अंसारी ने किया। इस बैठक में केडीएच खदान के प्रबंधन द्वारा मजदूरों की सुविधाओं में लगातार की जा रही कटौती पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई और इसके खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया गया। बीसीकेयू के जोनल अध्यक्ष रतिया गंझू ने कहा कि यूनियन ने केडीएच खदान को फिर से शुरू करवाने में पूरा सहयोग दिया, लेकिन इसके बावजूद प्रबंधन लगातार मजदूरों की सुविधाओं में कटौती कर रहा है। उन्होंने बताया कि संडे ड्यूटी के लिए चार दिन की फिजिकल अटेंडेंस का हवाला देकर मजदूरों को डराया जा रहा है। इसके अलावा, एरिया में कचरे का ढेर लगा है, मजदूरों के क्वार्टरों में कोई काम नहीं हो रहा है, और समय पर प्रमोशन भी नहीं दिया जा रहा है।

गंझू ने आरोप लगाया कि जब इन समस्याओं को लेकर प्रबंधन से बात की जाती है तो सिर्फ झूठे आश्वासन मिलते हैं। उन्होंने कहा कि प्रबंधन जानबूझकर औद्योगिक संबंधों को खराब करना चाहता है, जिसके चलते यूनियन ने अब निर्णायक लड़ाई लड़ने का फैसला किया है। इस बैठक में जोनल अध्यक्ष रतिया गंझू के अलावा जोनल सचिव जंगबहादुर राम, एरिया सचिव इरफान खान, संगठन सचिव संतोष मेहता, सह सचिव तौहीद अंसारी, अशोक राम, हदीश अंसारी, मेहदी खान, अमर भोगता, और मो. ईशा सहित कई अन्य प्रमुख सदस्य मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!